Friday, October 29, 2010

फर्जी हस्ताक्षर कर तीन लाख से अधिक की निकासी

अररिया। विद्यालय भवन निर्माण के लिए बैंक में रखी करीब तीन लाख से अधिक राशि विद्यालय के ही एक पंचायत शिक्षक द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर निकासी कर लिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। यह फर्जीवाड़ा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय टप्पु मेंहदी टोला रघुनाथपुर में हुई है। जिला शिक्षा अधीक्षक अररिया के ज्ञापांक1479 के आदेश के आलोक में फर्जी मामले में संलिप्त शिक्षक मो. फैयाज अहमद के विरूद्ध भरगामा थाना में कांड संख्या 111/010 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय टप्पू मेंहदी में उफरखा थाना त्रिवेणीगंज निवासी पंचायत शिक्षक मो. फैयाज आलम कार्यरत हैं। विद्यालय में भवन निर्माण मद में करीब तीन लाख तीस हजार राशि आवंटित की गई है। बैंक में शिक्षिका मीरा कुमारी एवं ममता कुमारी के नाम से एकांउट है। लेकिन मो. फैयाज द्वारा दोनों का फर्जी हस्ताक्षर पर कर उक्त राशि निकाल ली गयी। फर्जी निकासी के बाद से उक्त शिक्षक बगैर सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित गायब है।

0 comments:

Post a Comment