Wednesday, October 27, 2010

पुरूषों के पलायन के कारण बढ़ा महिलाओं का वोट प्रतिशत

अररिया। कामगारों के पलायन एवं क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या को मिटाने के उद्देश्य से आरंभ की गयी मनरेगा योजना पूर्ण रूप से सफल नहीं हो पायी है। संपन्न विधानसभा के मतदान में ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर महिलाओं की ज्यादा उपस्थिति स्पष्ट कर रही थी कि उनके घरों में पुरुष नहीं हैं। काम के अभाव एवं अपने परिवार के भरण पोषण की चिंता को लेकर मजदूरों का लगातार पलायन दिल्ली, पंजाब सहित अन्य प्रदेशों में हो रहा है।
पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों में भी पारदर्शिता नहीं है। किसी पंचायत में फर्जी पासबुक की शिकायत है तो कहीं कार्डधारी रोजगार से वंचित है। प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में मजदूर शिकायत करते रहे हैं कि उनका जाब कार्ड या तो जनप्रतिनिधि के पास है अथवा रोजगार सेवक के पास। सरकार कामगारों के पलायन एवं उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कवायद करती रही है। परन्तु इस योजना के क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं होने के कारण बहुउद्देश्य योजना का लाभ मजदूरों को नहीं हो पा रही है। प्रखंड में इस योजनाओं का बारीकियों से अध्यन किया जाए तो कई खामियां एक साथ उजागर होंगे। हालांकि, कार्यक्रम पदाधिकारी बताते हैं कि योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से चल रहा है।

0 comments:

Post a Comment