Monday, October 25, 2010

वेतन को ले चौकीदार-दफादारो ने किया सीओ का घेराव

अररिया। विगत छह माह से वेतन नहीं मिलने से आक्राोशित फारबिसगंज अंचल क्षेत्र के दफादार चौकीदारों ने सोमवार को अंचल सह प्रखंड कार्यालय परिसर में अंचलाधिकारी का घेराव किया। वेतन की मांग को लेकर दफादारों एवं चौकीदारों ने अंचलाधिकारी शिवशंकर सिंह के सामने आक्रोश व्यक्त करते हुए शीघ्र लंबित वेतन के भुगतान की मांग की। सीओ श्री सिंह के द्वारा एक सप्ताह के अंदर वेतन भुगतान का आश्वासन दफादार चौकीदारों को दिया। दफादार चौकीदार संघ के अनुमंडल अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह के नेतृत्व में फारबिसगंज अंचल सहित नरपतगंज तथा भरगामा अंचल के दर्जनों सदस्य अभियान में शामिल थे। सच्चिदानंद सिंह सहित चौकीदार दिनेश पासवान, अशोक पासवान, जगदीश पासवान व अन्य ने कहा कि पिछले छह माह से उन लोगों का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है जिस कारण उनके समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। मामले को लेकर डीएम तथा एसडीओ को भी आवेदन देकर वेतन भुगतान करवाने का आग्रह किया जा चुका है। इन लोगों ने सीओ के समक्ष ही आरोप लगाया कि पूर्व में वेतन भुगतान के लिए अंचल कार्यालय में घूस देना पड़ता है। नरपतगंज तथा भरगामा अंचल में वेतन भुगतान नियमित रहने की बात भी बतायी गयी। इधर सीओ श्री सिंह न कहा कि वेतन मद की राशि चुनाव से करीब एक माह पूर्व ही आ गया था। लेकिन चुनाव के कारण भुगतान में विलंब हुआ। अब एक सप्ताह में सभी का भुगतान किया जायेगा। फारबिसगंज अंचल में कुल 95 दफादार चौकीदार है। घेराव करने वालों में चौकीदार पंकज पासवान, हीरालाल ठाकुर, मोहन दास, सूर्यानंद पासवान, नारायण मंडल, ब्रह्मदेव पासवान, नरेश पासवान, डोमी पासवान, इंद्रानंद पासवान, कपिलदेव पासवान, अवधेश पासवान सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment