Tuesday, October 26, 2010
सीमांचल ट्रेन के लगातार विलंब से चलने पर यात्री परेशान
अररिया। सीमावर्ती क्षेत्र से दिल्ली जाने वाली एक मात्र ट्रेन सीमांचल एक्सप्रेस के विगत पंद्रह दिनों से काफी विलंब से पहुंचने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के कारण कई यात्री ट्रेन पर सवार नहीं हो पा रहे हैं। फारबिसगंज स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य सुभाष अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली से लौटने के क्रम में यह ट्रेन पटना तक तो लगभग ठीक ठाक पहुंच जाती है लेकिन उसके बाद कटिहार और फिर फारबिसगंज एवं जोगबनी तक आने में कई घंटे विलंब होती है। बताया कि कई बार तो यह ट्रेन फारबिसगंज से दिल्ली के लिए निर्धारित प्रस्थान समय के घंटों बाद दिल्ली से वापस पहुंचती है। फिर जोगबनी जाकर दिल्ली के लिए निर्धारित समय के घंटों बाद खुलती है। ट्रेन अत्यधिक लेट होने के कारण यात्रियों को घोर कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इस ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण भी अक्सर कई यात्री उस पर सवार ही नहीं हो पाते। श्री अग्रवाल ने एनएफ रेल प्रशासन से इस महत्वपूर्ण ट्रेन के सुचारू परिचालन एवं पूर्णकालिक रैक लगाने की मांग की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment