Sunday, October 24, 2010

नेताओं की महफिल से गुलजार हो रहे नेपाल के मयखाने

अररिया। पहले चरण के विधानसभा चुनाव का मतदान तो समाप्त हो गया किंतु परिणाम की लंबी प्रतिक्षा ने प्रत्याशी और समर्थकों का तनाव बढ़ा दिया है। जिस कारण वे नेपाल के मयखाने का रूख कर रहे हैं। मयखाना उनके लंबे इंतजार की बेचैनी दूर करने में सहायक साबित हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव संपन्न होने के साथ ही सभी प्रत्याशी अपनी जीत पक्की बताने में लगे हुए हैं। खासकर मुख्य मुकाबले में शामिल प्रत्याशी व उनके खास समर्थक मतों का गणित सुलझाने में काफी माथापच्ची कर रहे हैं। लेकिन चुनाव परिणाम की लंबी प्रतिक्षा ने उन्हें बैचेन कर रखा है। इसी बैचेनी में कई प्रत्याशी व समर्थक नेपाल के बीयरबार में टेंशन फ्री होने पहुंच रहे हैं। मतदान के बाद सीमावर्ती क्षेत्र के नेताओं का नेपाल का दौरा बढ़ गया है।
इधर जानकारों की मानें तो संपन्न चुनाव ने सभी प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ा दी है। फिलहाल चुनाव परिणाम आने तक नेपाल के इन वादियों में नेताओं की धमा चौकड़ी से बीयरबार भी राजनीति अखाड़ों में तब्दील हो गया है।

0 comments:

Post a Comment