Saturday, October 30, 2010

दुलार से मुस्कान को ले प्रशिक्षण

अररिया। जिले के भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में शनिवार को दुलार से मुस्कान कार्यक्रम के तहत एलआरसी का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में संतोष कुमार, संतोष खुराना, सुमन झा, पप्पू सिंह थे। प्रशिक्षण लेने वालों में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका एवं एलआरपी शामिल थे। प्रशिक्षक संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य मूल रूप से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। कार्यक्रम में गर्भधारण का सही समय, सुरक्षित प्रसव, प्रसव पूर्व देखभाल, कुपोषण तथा सही समय पर टीकाकरण आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी। अभियान के तहत विभिन्न जिम्मेदारियां एवं जागरूक किये जाने के दायित्व पर भी चर्चा की गयी। प्रशिक्षक संतोष कुमार ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को चिंतनीय विषय बताते हुए कार्यक्रम की जमकर सराहना की। प्रशिक्षण ले रही आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं विभिन्न रूप में अपनी विशेष भूमिका निभाने वाले एसआरपी से अभियान में अपेक्षित सहयोग की अपील भी की।

0 comments:

Post a Comment