Saturday, October 30, 2010

बाल श्रमिक विद्यालय के शिक्षकों ने की बैठक

अररिया। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षकों ने शनिवार को बैठक नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में हुई। बैठक में शिक्षकों को 25 माह से मानदेय भुगतान नहीं किए जाने, विद्यालय में पढ़ रहे बाल श्रमिक छात्रों के छात्रवृत्ति नहीं दिए जाने एवं मध्याह्न भोजन की राशि उपलब्ध कराए जाने को लेकर प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया। एक ओर जहां बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। वहीं बाल श्रमिक विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं पुन: बाल श्रमिक बनने को मजबूर हो रहे हैं। जिसको लेकर बच्चों के अभिभावक भी काफी चिंतित है।
बैठक में अध्यक्ष अनिल कुमार, देवकांत झा, अवधेश कुमार, पूनम नन्द कुलियार के अलावा सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment