Saturday, October 30, 2010

चार हजार से अधिक गुरुजी को देनी होगी दक्षता परीक्षा

अररिया। प्रथम चरण शिक्षक नियोजन में नियोजित हुए प्रारंभिक शिक्षक जिनकी तीन वर्ष की सेवा पूरी हो गयी है उन्हें मूल्यांकन परीक्षा अर्थात दक्षता से गुजरना होगा। ऐसे गुरुजी की संख्या जिले में चार हजार से अधिक बतायी जा रही है। हालांकि दक्षता जांच परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं हुई है, परन्तु तैयारी शुरू कर दी गयी है।
इस संबंध में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक हसन वारिस ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक से शिक्षकों की संख्या के साथ-साथ बनाए जाने वाले परीक्षा केन्द्रों की सूची की मांग की है। निदेशक ने पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि परीक्षा केन्द्र की सूची भेजते समय यह अवश्य ध्यान में रखें कि परीक्षा केन्द्र चारदीवारी से घिरा हो, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था हो, पर्याप्त संख्या में उपस्कर होने के साथ-साथ मानिटरिंग के लिए आवागमन की सुविधा सुलभ हो। वहीं डीईओ दिलीप कुमार ने जिले से आठ परीक्षा केन्द्रों को बनाने की अनुशंसा की है। जिसमें अररिया अनुमंडल मुख्यालय का हाई स्कूल, ग‌र्ल्स हाई स्कूल, आजाद एकेडमी, आदर्श मवि बाजार, पीपुल्स कालेज, मिल्लिया कालेज व फारबिसगंज से प्लस टूट ली एकेडमी तथा भगवती देवी गोयल बालिका उवि का नाम शामिल है।
इस संबंध में डीएसई अहसन ने बताया कि आगामीद दक्षता परीक्षा में जिले के कुल 4283 शिक्षक परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि अररिया प्रखंड से 693, रानीगंज से 559, कुर्साकांटा से 306, जोकीहाट 580, पलासी 453, सिकटी 377, फारबिसगंज 420, नरपतगंज 567 एवं भरगामा प्रखंड से 328 शिक्षक दक्षता परीक्षा में बैठेंगे।
::::
क्त्रद्गश्चश्रह्मह्लद्गह्म ष्ठद्गह्लड्डद्बद्यह्य :
9999चार हजार से अधिक गुरुजी को देनी होगी दक्षता परीक्षा
निदेशक के निर्देश पर डीईओ ने भेजी परीक्षा केन्द्रों की सूची
अररिया, संवाद सूत्र: प्रथम चरण शिक्षक नियोजन में नियोजित हुए प्रारंभिक शिक्षक जिनकी तीन वर्ष की सेवा पूरी हो गयी है उन्हें मूल्यांकन परीक्षा अर्थात दक्षता से गुजरना होगा। ऐसे गुरूजी की संख्या जिले में चार हजार से अधिक बतायी जा रही है। हालांकि दक्षता जांच परीक्षा की तिथि निर्धारित नहीं हुई है, परन्तु तैयारी शुरू कर दी गयी है।
इस संबंध में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक हसन वारिस ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक से शिक्षकों की संख्या के साथ-साथ बनाए जाने वाले परीक्षा केन्द्रों की सूची की मांग की है। निदेशक ने पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि परीक्षा केन्द्र की सूची भेजते समय यह अवश्य ध्यान में रखें कि परीक्षा केन्द्र चारदीवारी से घिरा हो, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था हो, पर्याप्त संख्या में उपस्कर होने के साथ-साथ मानिटरिंग के लिए आवागमन की सुविधा सुलभ हो। वहीं डीईओ दिलीप कुमार ने जिले से आठ परीक्षा केन्द्रों को बनाने की अनुशंसा की है। जिसमें अररिया अनुमंडल मुख्यालय का हाई स्कूल, ग‌र्ल्स हाई स्कूल, आजाद एकेडमी, आदर्श मवि बाजार, पीपुल्स कालेज, मिल्लिया कालेज व फारबिसगंज से प्लस टूट ली एकेडमी तथा भगवती देवी गोयल बालिका उवि का नाम शामिल है।
इस संबंध में डीएसई अहसन ने बताया कि आगामीद दक्षता परीक्षा में जिले के कुल 4283 शिक्षक परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि अररिया प्रखंड से 693, रानीगंज से 559, कुर्साकांटा से 306, जोकीहाट 580, पलासी 453, सिकटी 377, फारबिसगंज 420, नरपतगंज 567 एवं भरगामा प्रखंड से 328 शिक्षक दक्षता परीक्षा में बैठेंगे।

0 comments:

Post a Comment