Tuesday, October 26, 2010

इलाहाबाद बैंक की रानीगंज शाखा में सीबीएस प्रणाली शुरू

अररिया। आधुनिक बैंकिंग प्रणाली के तहत कदम से कदम मिलाते हुए इलाहाबाद बैंक की रानीगंज शाखा में भी सीबीएस प्रणाली का शुभारंभ किया गया है। शुभारंभ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक मिथलेश कुमार झा ने मगंलवार को ग्राहकों को इस सेवा की जानकारी विस्तार पूर्वक दी। जिले में इलाहाबाद बैंक की पहली शाखा में इस प्रणाली की शुरूआत की गयी है।
शाखा प्रबंधक ने इस मौके पर ग्राहकों को बताया कि इस प्रणाली के आरंभ होते ही ग्राहकों को इंटरनेट, बैंकिंग, एटीएम सुविधा, आरटीजीएस, नेफ्ट, एसएमएस एलर्ट आदि सुविधा आरंभ कर दी गयी है। सुविधाओं की जानकारी के दौरान उपस्थित बैंक कर्मी ने बताया कि ग्राहकों को बेहतर सुविधा सेवा के लिए बैंक कृत संकल्पित है। इन सेवाओं के आरंभ होने पर ग्राहकों ने काफी प्रसन्नता व्यक्त की है। लगभग तीस वर्षो से रानीगंज में ग्राहकों को बैंकिंग सेवा प्रदान करने वाला यह पहला बैंक है। फिलहाल इस बैंक में लगभग पांच हजार ग्राहक हैं। इस मौके पर शाखा में सहायक प्रबंधक राम सज्जन चौधरी, डीएन मांझी, उदयशंकर झा, प्रो. दयानन्द राउत, विनोद भगत, प्रदीप पोद्दार आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment