Friday, October 29, 2010

इंदिरा आवास : घोटालेबाजों के विरुद्घ आरोप पत्र समर्पित, छापामारी

अररिया। अररिया थाना कांड संख्या 76/10 में इंदिरा आवास की राशि हड़पने वाले आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दिया है। शीघ्र ही सबों के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत कर दिया जाएगा। इधर, आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने छापामारी अभियान शुरू कर दिया है। नगर थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपित घोटाले बाज अब पुलिस गिरफ्त से बच नहीं पायेंगे। जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के अंदर होंगे। वहीं न्यायालय द्वारा इंदिरा आवास मद की राशि बंदरबांट करने के आरोपी तत्कालिन जिलाधिकारी अमरेन्द्र नारायण सिंह, उप विकास आयुक्त बाल्मिकी प्रसाद समेत सात लोगों के विरुद्ध वारंट जारी किये जाने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने विशेष रणनीति तैयार कर ली है।
ज्ञात हो कि इंदिरा आवास की राशि में हावी बिचौलियों को देखते हुए जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने एक कमेटी गठित कर पंचायतवार जांच करायी थी। अररिया प्रखंड के कई पंचायतों में हुई जांच के बाद 32 लोगों को चिह्नित किया गया, जो लाभुकों से अवैध वसूली में शामिल थे। उन आरोपियों के विरुद्ध पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने जिलाधिकारी के आदेशानुसार नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सोलह आरोपियों ने न्यायालय से अग्रिम जमानत ले ली। लेकिन अनुसंधान के क्रम में पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने आरोप को सत्य पाया। आरोप सत्य पाने के बाद सभी लोगों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित कर दी गयी है। आरोपियों में कई पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव समेत सदस्य एवं अन्य बिचौलिये शामिल हैं।

0 comments:

Post a Comment