Tuesday, October 26, 2010

चिकित्सक समेत आठ के खिलाफ मामला दर्ज

अररिया। एक निजी क्लिनिक के चिकित्सक समेत आठ लोगों के खिलाफ व्यवहार न्यायालय में मैनापुर निवासी मो. शाकीर उर्फ कारु ने मंगलवार को मामला दर्ज कराया है। जिसमें चिकित्सक द्वारा फीस के रूप में राशि वसूलने के उपरांत इलाज नहीं करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाया है। न्यायालय में दायर अभियोग पत्र संख्या 3585/10 में मो. शाकीर ने उल्लेख किया है कि उनके पुत्र महताब (आठ वर्ष) को 24 अक्टूबर को एक मोटर साइकिल चालक ने ठोकर मार दी। घायल महताब को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे डा. अरशद के यहां ले जाने की सलाह दी। तब दस हजार रुपये चिकित्सक के पास जाम भी किया फिर भी उन्होंने बच्चे का इलाज शुरू नहीं किया। बाद में चिकित्सक ने कम्पाउंडरों की मदद से मारपीट कर क्लिनिक से भगा दिया। मो. शाकीर ने न्यायालय में दर्ज मामले में डा. अरशद के अलावा शकील अहमद, मो. अकरम, पप्पू, सरफराज, शमशाद, तोसीद आलम व अफजल को नामजद अभियुक्त बनाया है।

0 comments:

Post a Comment