Wednesday, July 4, 2012

सूद के चक्कर में मूलधन गायब


अररिया : सूद के चक्कर में यहां भी मूलधन गायब हो गया। 25 लाख के लाटरी की लालच में भरगामा के युवक ने 15 हजार गंवा दिए। इधर एसपी ने मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है। एसपी शिवदीप लांडे ने कहा कि इंटरनेट और मोबाइल पर लाटरी के चक्कर में लोग ना पड़ें और अपनी जमा-पूंजी ना गंवाए।
दरअसल भरगामा थाना अंतर्गत शंकरपुर निवासी दिनेश यादव को उनके नंबर 9931650232 पर एक इंटरनेशनल काल आया। पीड़ित ने बताया कि बात करने वाले ने कहा कि आज मोबाइल कंपनी के मालिक के बेटे का जन्मदिन है और आपका नंबर लक्की ड्रा में 25 लाख की रकम जीत गया है। उसने पीड़ित को जीते गए रकम के लिए 999999999786 नंबर पर मोबाइल कंपनी के अधिकारी से संपर्क करें। इस नंबर पर बात करने वाले ने बताया कि आपने रकम जीत ली है और आपके नाम से चेक भेजा जाएगा। चेक ट्रांसफर करने के लिए 15 हजार 300 रुपये 32261447181 में जमा करने होंगे। लालच में आकर उक्त युवक ने फारबिसगंज की एसबीआई शाखा में ये रुपये जमा करा दिए। रुपये जमा होने के बाद एक फिर से कथित मोबाइल अधिकारी का फोन आया। उसने पीड़ित से कहा कि आपका चेक 00331527 तैयार है और बैंक मैनेजर के पास वो जा रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि इसके कुछ देर बाद पुन: फोन आया और उसने बताया कि ब्रांच मैनेजर प्रति लाख हजार रुपये कमीशन लेते हैं। इसके लिए वो मैनेजर से बात कर उनके खाते में रुपये जमा करा दें। पीड़ित ने बताया कि फोन पर उसे कथित बैंक मैनेजर फवास नाम से एसबीआई खाता संख्या 253147206 लिखाया गया। जबकि मैनेजर का मोबाइल नंबर 00923428500067 लिखवाया गया। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उसे शक हुआ तो उसने एसपी को इसकी सूचना दी। इधर पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे ने कहा कि लोग इस प्रकार के झांसे में आकर अपनी जमा-पूंजी न गंवाए। उन्होंने कहा कि लगभग हर मोबाइल कंपनी के उपभोक्ताओं को इस प्रकार के काल और मैसेज आते रहते हैं। यह साइबर क्राइम है और इसके चक्कर में लोग नहीं फंसें।

0 comments:

Post a Comment