भरगामा(अररिया) : सरेआम या सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करना या फिरनशे की हालत में बवाल मचाना काफी महंगा साबित हो सकता है। अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने इस तरह के लोगों पर त्वरित व दंडात्मक कार्रवाई का पुख्ता इंतजाम कर दिया है। पुलिस कप्तान लांडे ने एक विशेष दस्ता का गठन कर इस तरह की तमाम गतिविधियों पर निगाह रखने की व्यवस्था की है। जो सादे लिबास में रहेंगे तथा ऐसे तमाम गतिविधियों पर खास नजर रखेंगे। उन्होंने इस कार्य में लोकल स्तर पर चेहरों को चिंहित करने के उद्देश्य से चौकीदारों को भी दायित्व सौंपा है। विभिन्न जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण भरगामा में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर व असरदार बनाने के उद्देश्य से एसपी ने और भी कई इंतजाम किए तथा इससे संबंधित निर्देश थानाध्यक्ष भरगामा अनमोल कुमार को दी है।
उल्लेखनीय है कि पत्र ही नहीं मित्र के दायित्व का निर्वाह करते हुए अखबार दैनिक जागरण ने शराबियों के उत्पात से संबंधित समाचार को प्रकाशित किया था जिसमें शराबियों के उत्पात के साथ बेबस शरीफों के दर्द को बेहतर रूप से सामने रखा था। समाचार प्रकाशन के बाद शराबियों के उत्पात पर लगाम लगाने को लेकर एसपी के इस फैसले ने बाकी लोगों को काफी राहत दी है। एसपी से स्थायी कुछ ऐसे ही समाधान की उम्मीद लगाए लोगों ने पुलिस कप्तान लांडे को धन्यवाद प्रेषित की है। साथ ही उपेक्षित सहयोग के लिए बुद्धिजीवियों ने दैनिक जागरण के प्रति भी कृतज्ञता जाहिर की है।
0 comments:
Post a Comment