अररिया : कृषि विभाग के तत्वावधान में जिला कृषि कार्यालय के निकट बगीचा में शनिवार को दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेला का आयोजन किया गया। मेला का विधिवत उद्घाटन अररिया प्रखंड अंतर्गत चिकनी पंचायत के मुखिया मो. अब्दुल कैय्युम ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में मुखिया श्री कैय्युम ने कहा कि पिछले एक वर्ष में जिला कृषि विभाग की हालत सुधरी है। सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को जागरूक करने व जानकारी देने का अच्छा माध्यम मेला है। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के पूर्वी इलाकों के किसान आज भी कम जागरूक है। परंतु पश्चिमी क्षेत्र के किसानों के बीच जागरूकता की कमी नहीं है। डीएओ नईम अशरफ ने कहा कि किसानों का मेहनत व लगन सचमुच क्रांति पैदा कर देगा। बस जरूरत है कि इस जोश को बरकरार रखने का। डीएओ ने जीरो टिलेज से गेहूं की खेती व श्री विधि से धान खेती करने पर विशेष बल दिया। श्री अशरफ ने कहा कि ट्रैक्टर, पावर टीलर पर 60 हजार, कम्बाइंड हार्वेस्टर पर 5 लाख का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों से इसका फायदा उठाने की अपील की। मेला में कई कंपनी का काउंटर लगा था। मेला में मुख्य रूप से अररिया बीएओ हेमंत कुमार, जिप अध्यक्ष के आप्त सचिव मो. नोमान, सहित कई एसएमएस व कृषि सलाहकार मौजूद थे। मंच संचालन कृषि परामर्शी रजनी कुमारी ने किया।
Sunday, July 1, 2012
किसान सरकारी अनुदान का लाभ उठाएं: डीएओ
अररिया : कृषि विभाग के तत्वावधान में जिला कृषि कार्यालय के निकट बगीचा में शनिवार को दो दिवसीय कृषि यांत्रीकरण मेला का आयोजन किया गया। मेला का विधिवत उद्घाटन अररिया प्रखंड अंतर्गत चिकनी पंचायत के मुखिया मो. अब्दुल कैय्युम ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में मुखिया श्री कैय्युम ने कहा कि पिछले एक वर्ष में जिला कृषि विभाग की हालत सुधरी है। सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को जागरूक करने व जानकारी देने का अच्छा माध्यम मेला है। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के पूर्वी इलाकों के किसान आज भी कम जागरूक है। परंतु पश्चिमी क्षेत्र के किसानों के बीच जागरूकता की कमी नहीं है। डीएओ नईम अशरफ ने कहा कि किसानों का मेहनत व लगन सचमुच क्रांति पैदा कर देगा। बस जरूरत है कि इस जोश को बरकरार रखने का। डीएओ ने जीरो टिलेज से गेहूं की खेती व श्री विधि से धान खेती करने पर विशेष बल दिया। श्री अशरफ ने कहा कि ट्रैक्टर, पावर टीलर पर 60 हजार, कम्बाइंड हार्वेस्टर पर 5 लाख का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों से इसका फायदा उठाने की अपील की। मेला में कई कंपनी का काउंटर लगा था। मेला में मुख्य रूप से अररिया बीएओ हेमंत कुमार, जिप अध्यक्ष के आप्त सचिव मो. नोमान, सहित कई एसएमएस व कृषि सलाहकार मौजूद थे। मंच संचालन कृषि परामर्शी रजनी कुमारी ने किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment