Monday, December 13, 2010
जनता मालिक मैं चौकीदार : सरफराज
अररिया, निप्र:जिले में जनता का राज कायम रहेगा। जनता मालिक और मैं चौकीदार की भूमिका में रहूंगा। सोमवार को स्थानीय टाउन हाल में जोकीहाट के नव निर्वाचित जदयू विधायक सरफराज आलम के सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में वे बोल रहे थे। श्री आलम ने कहा कि बुजुर्गो का सुझाव व युवाओं के सहयोग के बल पर जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र सहित संपूर्ण जिले का सर्वागीण विकास किया जायेगा। विकास की गाड़ी को पटरी पर रफ्तार दिलाने का काम किया जायेगा। उन्होंने जनता की उम्मीद पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया। इससे पूर्व समारोह परिसर में कैरियर गाइड एकेडमी एवं जामिया हजरत आमना एकेडमी के बच्चों ने कतारबद्ध होकर नव निर्वाचित विधायक श्री आलम का फुल मालाओं से स्वागत किया। अभिनंदन समारोह में माल्यार्पण कार्यक्रम के पश्चात प्रस्तुत अभिनंदन पत्र के माध्यम से जिला सत्र न्यायाधीश, स्वास्थ्य व्यवस्था, बिजली व्यवस्था में सुधार के साथ ही मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित किये जाने संबंधी मांग रखी गयी। कार्यक्रम को एनडीए के नेता प्रो. रकीब अहमद अबु सहमा, बेचन झा, मुफ्ती अब्दुल बहाव, संजय कुमार राणा, उमेश चंद्र राय, मुअज्जम आलम, अभय कुमार उर्फ बबलू झा, मोसब्बीर आलम, रेशम लाल पासवान आदि ने संबोधित किया। समारोह की अध्यक्षता वीरेन्द्र शरण ने की। जबकि मंच संचालन इश्तियाक आलम ने किया। कार्यक्रम में गणेश अग्रवाल, खालिद मुखिया, पुतुल राय, कैसर अली, मो. जफर, जियाउल्लाह, शैलेष सुमन, औरंगजेब, महताब आलम, गोपाल ठाकुर, अनोज, तबरेज रहमान, असलम, मुन्ना खां सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक व स्कूली बच्चे शामिल थे। मंच संचालन युवा नेता मो. इश्तियाक आलम ने की। जबकि पूरे कार्यक्रम का आयोजन भारत बुक स्टाल के महताब आलम द्वारा किया गया। नागरिक अभिनंदन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment