Friday, December 17, 2010

ज्ञान विज्ञान मेला में छात्रों ने लहराया परचम

फारबिसगंज(अररिया),हप्र: विद्या भारती द्वारा संचालित अखिल भारतीय ज्ञान विज्ञान मेला में स्थानीय रानी सरस्वती विद्या मंदिर व गंगा सरस्वती शिशु मंदिर के चार छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित फारबिसगंज का नाम रोशन किया। आठवीं कक्षा के अभिषेक कुमार झा, अमन कुमार और अभय कुमार अग्रवाल ने जहां विज्ञान प्रश्न मंच विभाग में दूसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं वैदिक गणित प्रदर्श में कक्षा सप्तम शरद सुमन ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया। गुरूवार को छात्रों के इस अभूतपूर्व सफलता पर छात्रों एवं अभिभावकों को सम्मानित और पुरस्कृत करने के उद्देश्य से विद्यालय के सुदर्शन प्रशाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विगत 27 नवंबर को दिल्ली में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करने के साथ उनके माता पिता क्रमश: उदय कांत झा व रेशमी रश्मि देवी, उपप्रमुख प्रदीप मेहता व किरण देवी, रमेश अग्रवाल व सुलोचना देवी और सुभाष चंद्र सुमन व वंदना देवी को भी शाल एवं नारियल समर्पित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष रामकुमार केसरी ने भैयाओं की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय द्वारा उनके विकास शुल्क माफ कर दिये जाने की घोषणा की। उन्होंने मौके पर उपस्थित विद्यालय द्वय के भैया बहनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अगर इच्छा शक्ति सुदृढ़ रहे तो वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी स्थान प्राप्त कर सकते है। वहीं विद्या मंदिर के प्राचार्य शंभू शरण तिवारी एवं शिशु मंदिर के प्राचार्य भोला प्रसाद ने अपने अभिभाषण में छात्रों को सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए इस प्रतियोगिता की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले आचार्य अरविंद ठाकुर, अमित पांडेय, संजय जी, रमण जी, अशोक झा, केशव देव जी, प्रभाष जी, राज जी आदि का भी आभार प्रकट करते हुए उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर प्रबंध कार्यकारिणी के संरक्षक डा. एनएल दास, सचिव सीताराम जायसवाल, सदस्य शालिग्राम गुप्ता एवं डा. एसपी नायक सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment