Saturday, December 18, 2010

परिसीमन व दलीय प्रणाली को ले प्रत्याशियों में संशय

कुर्साकांटा(अररिया),निज संवाददाता: आगामी ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी चुनाव में दलीय आधार पर चुनाव की संभावना व भौतिक आधार पर वार्डो के परिसीमन को लेकर भावी प्रत्याशियों के बीच संशय की स्थिति बनी है। यद्यपि सरकारी तौर पर अब तक किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गयी है। परंतु इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। पार्टी से जुड़े कई जनप्रतिनिधि जहां दलीय आधार पर पंचायत के पक्षधर हैं तो स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने वाले लोग इसे निरर्थक मान रहे है। वर्तमान चुनाव में सामाजिक परिवेश,सामाजिकलोकप्रियता को महत्वपूर्ण माना जाता है। दलीय आधार पर टिकट के माध्यम से प्रत्याशियों का चयन कितना प्रभावी सिद्ध होगा इसे लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा है। स्थिति यह है कि एक ही दल से जुड़े कई लोग इस चुनाव में एक ही पद से चुनाव लड़ने का मन बना रहे है। ऐसे में दलीय आधार कितना सफल सिद्ध होगा।
वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी पृथ्वी नाथ पाडेय ने बताया कि दलगत आधार पर चुनाव से संबंधित कोई निर्देश अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। पंचायतों में वार्ड के आधार पर सर्वे कार्य किया जा रहा है। कई ऐसे वार्ड है जहां मतदाताओं को बहुत दूर एवं दूसरे वार्डो में जाकर मतदान करना पड़ता है जिसका आकलन किया जा रहा है। ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के भावी प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में चुनाव लड़ने की तैयारी में लग गये है। क्षेत्र में घूमकर जन समर्थन जुटा रहे हैं। विधानसभा चुनाव परिणाम की तरह पंचायत चुनाव में भी इस बार अप्रत्याशित परिणाम आने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है। पिछले पांच वर्षो के कार्यकाल को देखते हुए कई पंचायतों के मतदाता जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने का मन बना रहे है। जो भी हो इस चुनाव को लेकर प्रखंड के सभी तेरह पंचायतों में सरगर्मी तेज होती जा रही है।

0 comments:

Post a Comment