Saturday, December 18, 2010

नाला निर्माण के बाद भी दूर नहीं हुई परेशानी

अररिया, संसू: नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नम्बर 13 में पचकौड़ी चौक से नदी किनारे तक बनाये गये पक्का नाला निर्माण के बाद आम लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। इसके अलावा नाला की ऊंचाई अधिक होने से सड़क क्रास करने वाले लोग अक्सर घायल हो रहे हैं। कब्रिस्तान के निकट ही नाला के दोनों ओर बड़ा गड्डा बन गया है। मिट्टी नहीं रहने के कारण आवागमन में परेशानी के अलावा कब्रिस्तान का रास्ता भी पूरी तरह बाधित हो गया है। लेकिन इस ओर न तो नाला निर्माण करने वाले संवेदक ने ध्यान दिया और न ही नप प्रशासन इस ओर पहल कर रही है। वार्ड वासी बासुकी झा, त्रिलोक, शंभू झा, संतोष, कालीकांत झा आदि ने नप प्रशासन से सड़क पर मिट्टी भराई करवाने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment