Saturday, December 18, 2010

भू विवाद को लेकर मारपीट, दो जख्मी

कुसियारगांव(अररिया),संसू: भू विवाद को लेकर पुरानी रंजिश के कारण सिमराहा थाना क्षेत्र डोरिया सोनापुर गांव में गुरूवार की देर शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में मां-बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी नगर थाना को दे दी गयी है।
बताया जाता है कि पड़ोसी मो. रसूल, जुबेर, आरिफ, वारिश, अनवार आदि लोगों से पूर्व से भूमि विवाद चल रहा है। भूमि खाली नहीं करने के कारण उठे विवाद में धारदार हथियार से वार कर मो. मुमताज व बीबी अनवरी खातून बुरी तरह जख्मी हो गयी। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

0 comments:

Post a Comment