Saturday, December 18, 2010

मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज

पलासी: प्रखंड के धपड़ी गांव निवासी मनेाज कु. शर्मा ने पलासी थाना में मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए गांव के ही दो व्यक्तियों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस संबंध में दर्ज कांड संख्या 171/10 के तहत गांव के ही बलराम शर्मा एवं लक्ष्मी शर्मा को अभियुक्त बनाया गया है। घटना गुरूवार की बतायी जाती है। सूचक ने कहा है कि वह ट्रैक्टर पर ईट लेकर सड़क पर आ रहा था कि दोनों अभियुक्तों ने उसे टै्रक्टर लेकर आने से मना किया। पूछने पर मारपीट कर जख्मी करते हुए उनके पॉकेट से 2500 रूपये निकाल लिये।

0 comments:

Post a Comment