Saturday, December 18, 2010

जीवन को बदल सकता है ध्यान: स्वामी गोपाल

फारबिसगंज(अररिया),जासं: स्थानीय महावीर भवन में शनिवार से तीन दिवसीय ओशो ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत ध्यान कार्यक्रम से हुई। ऋषिकेष के स्वामी गोपाल भारती व मां ध्यान नीरजा सहित दर्जनों ओशो प्रेमी श्रद्धालु उपस्थित थे। ध्यान के बाद प्रवचन कार्यक्रम में स्वामी गोपाल भारती ने ध्यान और मनुष्य जीवन पर प्रकाश डाला। स्वामी ने कहा कि ओशो के शब्दों में ध्यान ही एक ऐसा मार्ग है जो जीवन को परिवर्तित कर सकता है।
ध्यान मनुष्य का स्वभाव है। बाहरी दुनियां की चकाचौंध में लोग खो जाते हैं, जिस कारण ध्यान कमजोर हो जाता है। उन्होंने कहा कि इसे जगाना होगा। जीवन कीे आपाधापी को छोड़कर स्वयं को ध्यान के रास्ते पर लाना चाहिए। जिससे जीवन सार्थक होने के राह पर आगे बढ़ेगा। स्वामी ने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए विश्व स्तरीय सरकार होनी चाहिए। जिसमें देश की सीमाएं नहीं हो। तभी यह पृथ्वी बच सकेगी। अथवा इनको विनाश होने से कोई नहीं बचा सकता है।
इस मौके पर ओम प्रकाश भारती, प्रेम गगन, प्रेम प्रकाश, अनंत सरस्वती सहित नेपाल व बंगाल से आये कई श्रद्धालु उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment