Saturday, December 18, 2010

उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया पुरस्कृत

रानीगंज(अररिया) : सीमेंट उत्पादन में अग्रणी रही एसीसी कंपनी ने क्षेत्र में उत्कृष्ट विपणन कार्य के लिए रानी सीमेंट एजेंसी रानीगंज को एसीसी श्री सहित तीन तीन अन्य पुरस्कारों से अलंकृत किया। उत्तर प्रदेश, वाराणसी के ताज होटल में आयोजित चुनिंदा डीलरों के भव्य समारोह में लगभग दो सौ से अधिक कंपनी के अधिकृत विक्रेता सपरिवार उपस्थित थे। अररिया जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के इस डीलर को सीमांचल का वेस्ट डीलर अवार्ड, एसीसी अवार्ड से एक साथ पुरस्कृत किया गया। इस अलंकरण के दौरान एसीसी कंपनी के कलकत्ता डिवीजन के रिजनल सेल्स हेड सी कुरियन, मुंबई से जे दत्ता गुप्ता, यूपी सेल्स यूनिट हेड संजीव कुमार सिंहा, बिहार सेल्स यूनिट हेड एसएम रजा एवं आरएन सिंहा, चीफ मैनेजर अभिमन्यु सहित बिहार रीजन के दर्जनों अधिकारी मौके पर उपस्थित थे। क्षेत्र के इस प्रिमियम डीलर को मिले इन पुरस्कारों के लिए व्यवसायियों एवं ग्राहकों एवं बुद्धिजीवियों ने बधाई दी है।

0 comments:

Post a Comment