Saturday, December 18, 2010
हनुमत शक्ति जागरण महायज्ञ की तैयारी जोरों पर
फारबिसगंज(अररिया),हप्र: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से आगामी 19 दिसंबर को स्थानीय द्विजदेनी मैदान में आयोजित होने वाले हनुमत शक्ति जागरण महायज्ञ की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। इस संदर्भ में स्थानीय श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में तैयारी के लिए आयोजित बैठक के उपरांत कार्यक्रम संयोजक रघुनंदन साह के हवाले से मीडिया प्रमुख प्रवीण कुमार ने बताया कि इस महायज्ञ में देश के कई महान संत उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि महायज्ञ के सफलता के लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत गांव मुहल्लों में संपर्क अभियान, बैठक का आयोजन, पर्चा वितरण आदि किया जा रहा है। श्री कुमार ने धर्म प्रेमियों से इस महायज्ञ में हजारों की संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान किया है। बैठक में विहिप नेता मंचन केसरी, मोहन दास, संतोष मंडल, विंदेश्वरी मेहता, राजनारायण बहरदार, प्रदीप प्रिय, जटाशंकर झा, पंकज, रविशंकर, आशीष देवराज, सुबोध मोहन ठाकुर, रूपेश राज, अभिषेक यादव सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment