Saturday, December 18, 2010
खुले आसमान के नीचे रहने को विवश अग्निपीड़ित
जोकीहाट(अररिया),निप्र.: प्रखंड के गैरकी पंचायत अंतर्गत गोगरा गांव में गुरुवार की रात लगी भीषण आग में लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के घर जलने से अग्निपीड़ित खुले आसमान में ठिठुरता हुआ जाड़े में जाने को मजबूर हैं। देवकी देवी, घनश्याम यादव, विनोद एवं मनोज के छोटे-छोटे बच्चे जाड़े से ठिठुर रहे हैं। बच्चों के खाने तक के लिए घर में कुछ नहीं बचा। गांव के सत्य नारायण यादव ने बताया कि कई लोगों ने बेटी की शादी के लिए तिनका-तिनका जोड़कर घर बनाया था,लेकिन अब कैसे होगी बेटी की शादी। आशियाना ही उजड़ गया। सत्य नारायण यादव ने बताया कि सूचना के बावजूद अब तक प्रशासन ने राहत वितरण नहीं किया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment