अररिया, निज प्रतिनिधि: एक ओर किसान रबी फसल की बुआई में मशगूल है। वहीं दूसरी ओर उर्वरकों की मनमानी कीमत से परेशान है। जबकि जिला कृषि पदाधिकारी का कहना है कि खाद की कालाबाजारी करने व उंची कीमत वसूलने वाले विक्रेताओं व प्रतिष्ठानों पर नकेल कसने के लिए विभाग सक्रिय है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी अनुसार इन दिनों बाजारों में सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों पर उर्वरक व कीटनाशक उपलब्ध नहीं हो रहा है। कृत्रिम अभाव दिखाकर किसानों से अनाप शनाप दाम वसूले जा रहे है। जिला कृषि कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार सरकार द्वारा निर्धारित विभिन्न प्रकार के उर्वरकों व कीटनाशकों का मूल्य निम्न प्रकार है।
1. एनपीके 417 रूपये प्रति 50 किग्रा
2. टीएसपी 431 रूपये रूपये प्रति 50 किग्रा
3.यूरिया(नीम कोटेड) 290 रूपये प्रति 50 किग्रा
4 पोटाश 262.86 रूपये प्रति 50 किग्रा
5. जिंक 21/ 40 रूपये प्रति किलोग्राम
6. जिंक 33/ 60 रूपये प्रति किग्रा
7. बोरान 90 रूपये प्रति किग्रा
8.बेभीस्टीन 300 रूपये प्रति 500 ग्राम
9.एजेटोवेक्टर 60 रूपये प्रति किग्रा
10. पीएसबी 60 रूपये प्रति किग्रा
डीएओ वैद्यनाथ यादव का कहना है कि निर्धारित मूल्य से अधिक राशि लेने वाले विक्रेताओं को पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को जांच के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दी जा चुकी है।
0 comments:
Post a Comment