Wednesday, December 15, 2010

नवनिर्वाचित विधायक परमानंद का किया गया अभिनंदन

रानीगंज (अररिया),जाप्र: अकेले जिंदगी बहुत गुजार ली अब आपका साथ चाहिए, मैं कोई वायदा नहीं करना चाहता बल्कि आपके दुख को अपना दुख, आपके सपनों को अपना सपना व आपके समस्या को खुद की समस्या समझ कर हर पल आपके लिए कार्य करूंगा। ये शब्द थे रानीगंज के नव निर्वाचित विधायक परमानंद ऋषिदेव के जो रानीगंज के लालजी उच्च विद्यालय प्रांगण में आयोजित भाजपा-जदयू कार्यकर्ता सम्मान समारोह सह अभिनंदन समारोह में कहे। समारोह के मुख्य अतिथि अररिया सांसद प्रदीप सिंह व भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक भगत की उपस्थित में विधायक ने अपने जीवन की कुछ दृष्टांत को सुनाते हुए अपनी गरीबी का उल्लेख किया और कहा कि मैने गरीबी से लड़ा नहीं उसे प्रेरणा बनाया। और उसी प्रेरणा के स्त्रोत से एक महादलित परिवार का गरीब बेटा आपके आर्शिवाद से आपके सामने खड़ा हूं। इस अवसर पर सांसद प्रदीप सिंह ने बीते पांच वर्ष के विकास की लेखा जोखा बताते हुए केन्द्र सरकार के सौतेले व्यवहार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार कभी बिजली तो कभी किरासन तेल की कटौती करती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कलानंद सिंह ने अपने संबोधन में कार्यकर्ता को सर्वोपरि बताया। वहीं जिलाध्यक्ष आलोक भगत ने तो इस अभिनंदन समारोह में पंचायत चुनाव का भी बिगुल फूंक दिया। तथा विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी कार्य करने वाले कार्यकत्र्ता के विरूद्ध भी मोर्चा खोल दिया। विधान सभा क्षेत्र के सभी 29 पंचायतों से आये कार्यकर्ता एवं आम नागरिकों के अपार भीड़ को संतोष सुराना, जदयु नेता वकील सिंह, दिनेश मंडल, संजय मिश्रा, सुरेन्द्र झा, डा. श्याम सुंदर महतो, जय शंकर गुप्ता आदि ने संबोधित किया। जबकि मंच पर डा. किशोर झा, विधायक प्रतिनिधि उमेश मिश्र, शिव जी साह, अरूण कुमार सेनानी, राज कु. साह आदि थे। मंच का संचालन रीतेश ठाकुर ने किया।

0 comments:

Post a Comment