Saturday, December 18, 2010

तीन घरों का ताला तोड़ उड़ाई हजारों की संपत्ति

फारबिसगंज(अररिया),जासं: शहर के प्रोफेसर कलोनी में शुक्रवार की रात चोरों ने तीन घरों से ताला तोड़कर हजारों रुपये कीमत के सामानों की चोरी कर ली। तीनों ही घरों के गृह स्वामी घर में मौजूद नहीं थे। जिस कारण यह जानकारी नहीं हो सकी कि कितने सामान की चोरी हो सकी है। घटना की सूचना पड़ोसियों के द्वारा पुलिस को दी गयी।
जानकारी के अनुसार प्रोफेसर कालोनी वार्ड संख्या 25 निवासी सेवानिवृत स्कूल कर्मचारी रामाशंकर मिश्र, हरेकृष्ण झा व उनके मकान मालिक के घर का ताला तोड़ समान की चोरी कर ली।

0 comments:

Post a Comment