Saturday, December 18, 2010

मुखिया अनुपस्थित, पंचायत कार्य बाधित

रानीगंज(अररिया): लगातार छह माह से फरार चल रहे हसनपुर पंचायत के मुखिया की अनुपस्थिति में प्रखंड मुख्यालय का हसनपुर पंचायत का कार्य बाधित है। मुखिया मुखिया बबलू चौधरी के साथ साथ फरार पंचायत सचिव सत्यनारायण पासवान द्वारा अन्य पंचायत सचिव को कार्य भार नहीं सौंपने के कारण भी पंचायत का कार्य ठप पड़ा है। किसानों को मिलने वाली डीजल अनुदान राशि का भुगतान पंचायत के किसानों को नहीं मिला है। जबकि इंदिरा आवास योजना, नरेगा द्वारा संचालित कच्ची सड़क निर्माण मरम्मत व अन्य योजना भी बाधित है। पंचायत में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कार्य भार नहीं रहने के कारण लंबे समय तक बाधित रहा। प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रमा राम ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के उपरांत पंचायत स्तर के सभी प्रमाण पत्रों के निर्गत का निर्देश को पंचायत सचिव को दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment