Wednesday, December 15, 2010
बेस लाइन सर्वे में कोताही होने पर ली जाएगी एनजाओ की सेवा
अररिया, संसू: बुधवार को राज्य सरकार के योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव विजय प्रकाश ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये योजनाओं की समीक्षा की। अररयिा में एनईसी के निदेशक सह विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी विजय कुमार ने जिले की स्थिति से उन्हें अवगत कराया। प्रधान सचिव ने राष्ट्रीय सम विकास योजना, सीमा क्षेत्र विकास योजना एवं बीआरजीएफ योजनाओं की समीक्षा की तथा जिले का एक्शन प्लान हर हाल में 22 दिसंबर तक बैठक में पारित करा कर सरकार को भेजने का निर्देश दिया। इसके अलावा प्रधान सचिव ने बेस लाईन सर्वे नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की तथा कहा कि अगर बीडीओ इस ओर ध्यान नहीं देते हैं तो एनजीओ से सर्वे का काम पूरा करावें। वहीं सीमा क्षेत्र विकास योजना में मात्र 8 प्रतिशत राशि खर्च होने पर उन्होंने कड़ी फटकार भी लगायी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment