Thursday, December 16, 2010

मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन सतर्क

अररिया, संसू: शुक्रवार को होने वाले मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पर्व के बहाने पूर्व दुश्मनी का बदला लेने के उद्देश्य रखने वाले उपद्रवियों तथा असामाजिक तत्वों से निबटने के प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है। जिन-जिन क्षेत्रों में तजिया जुलूस निकाला जाता है एवं करबला मैदान में अखाड़ा बनाया जाता है उन सभी क्षेत्रों में 48 घंटे तक के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बालें की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। प्रभारी डीएम सह एडीएम कपिलेश्वर विश्वास तथा एसपी विनोद कुमार द्वारा मुहर्रम पर्व को लेकर एक संयुक्त आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक नगर थाना, कुर्साकांटा, ताराबाड़ी, पलासी, जोकीहाट, फारबिसगंज, बथनाहा, सिमराहा, जोगबनी तथा नरपतगंज थाना क्षेत्रों में कुल 111 दंडाधिकरी एवं 111 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इनकी डयूटी गुरूवार अपराह्न से शनिवार के संध्या तक है। जारी संयुक्तादेश में यह कहा गया है कि शुरूवार को पूरा दिन जिले की तमाम शराब दुकानें बंद रहेगी तथा जुलूस में शराब पीकर शामिल होने पर पाबंदी लगाई गयी है अररिया शहरी क्षेत्र में फारबिसगंज पक्की सड़क के पूरब कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह तथा पश्चिमी ओर देवेन्द्र राम गश्त करेंगे। वहीं फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में डीसीएलआर मुकेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी शोभा रानी तथा फारबिसगंज सीडीपीओ को सुरक्षित दंडाधिकारी के रूप में रखा गया है। जिला प्रशासन ने अपने आदेश में कहा है कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस बलों की मानिटरिंग दोनों एसडीओ एवं एसडीपीओ करेंगे।

0 comments:

Post a Comment