Saturday, December 18, 2010
थम नहीं रही इंदिरा आवास में लूटखसोट
अररिया,संसू: इंदिरा आवास योजना में लूट, कमीशनखोरी एवं पंचायत जनप्रतिनिधि द्वारा रिश्वत मांगने संबंधी शिकायतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार को अररिया प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत अररिया बस्ती पंचायत के दर्जनों आवास से वंचित लाभुकों ने डीएम के जनता दरबार पहुंच कर फरियाद लगायी। पीड़ितों के आवेदन को प्रभारी डीएम सह एडीएम कपिलेश्वर विश्वास ने अररिया बीडीओ को 2 जनवरी तक जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। पीड़ितों ने आवेदन में पंचायत के मुखिया, उनके पति व उनके भाई पर आवास की राशि हड़पने का आरोप लगाया है। पंचायत की मोसो. जुबैदा, मोसो. डोमनी, मोसो. मनेजा, हजातुल, लैला, तहरून, खैरून, रकीब, रूस्तम आदि ने शपथ पत्र देकर आरोप लगाया है कि मुखिया, उनके पति व भाई द्वारा कुछ कागजात पर छाप करा कर बाद में किसी को 10 हजार तो किसी को 15 हजार रूपया दिया और बाद में देने का आश्वासन दिया। पीड़ितों ने लिखा है कि उन्हें न तो पासबुक मिला और न ही खाता की जानकारी दी गयी। वहीं अररिया बस्ती पंचायत के मुखिया व उनके पति ने आरोप को निराधार बताया है तथा कहा है कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment