Wednesday, December 15, 2010

शिक्षक नियोजन: अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति

सिकटी(अररिया),संसू प्रखंड शिक्षक नियोजन 2008 के तहत सरकारी कार्यक्रमों के फेरबदल के चलते अभ्यर्थियों के बीच असमंजस की स्थिति है। नियोजन समिति में तालमेल के अभाव के चलते नियोजन की प्रक्रिया ससमय पूर्ण होने में भी संदेह की स्थिति बनी हुई है।
ज्ञात हो गत अगस्त माह में सरकार द्वारा नियोजन प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु निकाले गये कार्यक्रम के अंदर नियोजन समिति के सदस्यों के खींचतान से अभ्यर्थी नियोजन से वंचित रह गये। बाद में अंतिम समय पूर्व के काउंसिलिंग को रद्द करने का प्रस्ताव लेकर प्राधिकार से नये काउंसिलिंग के आदेश मांगे गये थे। इस विषय में बीडीओ त्रिपुरारी शर्मा के मुताबिक पूर्व के बैठकों की जानकारी नहीं रहने तथा बिना पंजी अवलोकन किये निर्णय लेने में असमर्थता व्यक्त की गयी थी जबकि बीईओ धनंजय सिंह के मुताबिक कट आफ मार्क के निर्धारण बिना व अन्य विसंगतियों के कारण नियोजन नहीं किया जा सका। जबकि नियोजन समिति के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख चंदन कुमार द्वारा ससमय नियोजन कराने की दिशा में एड़ी चोटी एक कर दी गयी थी। अब पुन: सरकार ने दिसंबर माह के अंदर नियोजन प्रक्रिया पूर्ण करने का फरमान दे रखा है। ऐसे में काउंसिलिंग कराकर मेधा सूची, आपत्ति निराकरण अंतिम चयन सूची का निर्माण कर नियोजन करना टेढी खीर की स्थिति कही जा सकती है। बीईओ ने बताया कि ससमय नियोजन पूर्ण कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। जल्द ही नियोजन प्रक्रिया का कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से प्रकाशित कर दिया जायेगा। बशर्ते इसमें अनावश्यक हस्तक्षेप कर कार्य बाधित करने का प्रयास नहीं किया जाये।

0 comments:

Post a Comment