Wednesday, December 15, 2010

जनता के विश्वास को बरकरार रखेंगे आनंदी

सिकटी(अररिया), संसू: बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम सिर्फ बिहार ही नहीं पूरे भारत वर्ष में ऐतिहासिक रहा है। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में पिछले पांच वर्ष में किये गये विकास कार्य से पूरे बिहार को विकसित करने की जो जिम्मेदारी आपने दी है उस पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करूंगा। जनता के विश्वास को कायम रखना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। तत्काल विधानसभा के तीनों प्रखंडों में दो दो सड़क एवं पुल निर्माण कराने का प्रस्ताव आमजन की सहमति से लिया जायेगा। ये बातें सिकटी विधानसभा के भाजपा विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने गत मंगलवार को प्रखंड के बरदाहा बाजार में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह के अवसर पर कही। विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजन की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए नयी एनडीए सरकार के पिछले कार्यकाल की उपलब्धि एवं भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि नीतीश मोदी के पिछले कार्यकाल में महिला आरक्षण, महादलित उत्थान, भ्रष्टाचार निरोध तथा भय मुक्त सामाजिक संरचना पर लोगों ने विश्वास व्यक्त करते हुए समर्थन दिया है। जबकि नये कार्य काल में एपीएल, बीपीएल सुधार तथा इससे वंचित लोगों को राज्य सरकार अपने बूते पर राशन और किरासन की व्यवस्था करेंगी। केंद्र सरकार के दुर्भावना से आज बिहार को एक करोड़ तीस लाख बीपीएल में मात्र पैसठ लाख लोगों को सुविधा मिल रही है। शेष वंचित है। राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए अवैध रूप से जमा संपत्ति को जब्त कर उसमें सरकारी स्कूल खोलने का फैसला किया गया है। प्रखंड स्तर तक व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जन सहयोग की जरूरत है। उन्होंने विगत सत्र में पीरगंज पुल के बचाव के लिए उठाये गये सवाल पर सरकार द्वारा पचासी लाख की राशि से तटबंध, चीरान तथा बोल्डर, पिचिंग कार्य करने एवं एक वर्ष के अंदर एबीएम सिकटी पथ का जीर्णोद्वार कराने की स्वीकृति की जानकारी दी। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अभिनंदन स्वरूप माल्यार्पण किया गया जिसमें जदयू नेता हरिश्चंद्र राय, मुखिया परवेज आलम, दिलीप सिंह, बबन झा, महेन्द्र यादव, काशीनाथ सिंह, भाजपा कार्यकर्ता शेखर झा, रणधीर झा, कपिल झा, छोटेलाल सिंह, मदन सदा, जयनारायण झा, रामकुमार, देवी प्रसाद सिंह, विजय विश्वास, सतीश पंजियार, अनिल, महेन्द्र झा सहित अन्य शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मंच संचालन प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रामकुमार झा मुन्ना ने किया

0 comments:

Post a Comment