मुहर्रम का अखाड़ा आज
अररिया, संस: अररिया के विभिन्न कमेटियों द्वारा शनिवार को मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर खरैया बस्ती, गाछी टोला, रजोखर, जीरोमाइल और बैरगाछी में अखाड़ा निकाला जायेगा, साथ ही विभिन्न प्रकार के खूबसूरत ताजिये और दुलदुल भी आकर्षण के केंद्र होगे। युवाओं द्वारा लाठी, भाला एवं तलवार खेल के माध्यम से विभिन्न करतब दिखाये जायेंगे।
0 comments:
Post a Comment