Saturday, December 18, 2010

शिक्षक नियोजन को लेकर बैठक

फारबिसगंज(अररिया),हप्र: फारबिसगंज नगर परिषद कार्यालय में गुरूवार को नगर प्राथमिक शिक्षक बहाली की प्रक्रिया को लेकर मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंहा, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा, सूर्यनारायण पटेल एवं वार्ड पार्षद अनिल कुमार और सप्तमी पाल उपस्थित थे।
मुख्य पार्षद ने बताया कि नगर प्राथमिक शिक्षक के आठ पदों के लिए 21 अभ्यर्थियों की सूची मेधा के आधार पर तैयार की गयी है। जिसकी काउंसिलिंग आगामी 22 दिसंबर को नगर परिषद कार्यालय में कार्यालय अवधि तक होगी। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी सिन्हा ने बताया कि नव नियुक्त नगर शिक्षकों को उसी दिन नियोजन पत्र भी दे दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment