Saturday, December 18, 2010

आपदा प्रबंधन को लेकर कार्यशाला

अररिया, संवाद सहयोगी: आपदा प्रबंधन को लेकर दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला शुक्रवार को अररिया स्थित एवरग्रीन होटल में संपन्न हुआ। सोसायटी फोर ब्राइट फ्यूचर पटना द्वारा इस कार्यशाला में बिहार के 17 जिलों के लगभग 85 प्रतिभागी स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में आपदा के न्यूनीकरण को लेकर चर्चा की गयी। सोसायटी फार ब्राइट फ्यूचर नई दिल्ली के कार्यक्रम समन्वयक मो. अकील अहमद ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि आपदा के समय आपातकालीन राहत कार्य, प्राथमिक उपचार और पुनर्वास को प्रभावी रूप से संचालित किये जाने की जरूरत है। श्री अहमद ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग पांच सौ स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किये जाने का लक्ष्य है ताकि आपात कालीन स्थिति में निपटा जा सके। साथ ही आपदा के बाद जीविका संबंधी वस्तुएं, कपड़ा, आवास और चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जा सके। वहीं, डा. मोईज ने कहा कि आपदा के समय प्राथमिक उपचार पर विशेष रूप से जानकारी होनी चाहिए ताकि लोगों की जान बचायी जा सके। इस अवसर पर कटिहार के प्रो. अब्दुल अहद ने कहा कि आपदा के बारे में जानकारी आज समय की जरूरत बन गयी है। हम जिस इलाके में रहते है यह इलाका बाढ़ प्रभावित है। साथ ही भूकंप के मामले में यह जिला खतरनाक जोन में पड़ता है। इसलिए विशेष रूप से इन जिलों में आपदा के संबंध में विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। इस मौके पर हाजी नैयरूज्जमा ने राज्य के विभिन्न जिलों से आये प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। कार्यशाला में हाजी मोहम्मद मोहसिन, हाजी कमरूल होदा, शम्स आजम, नजरूल इसलाम, मो. मुर्तजा के अलावा फ्रेंडस यूथ क्लब के सफीउल होदा, सलीम, मसरूर, सादाब, जाहिद, मो. आशिफ आलम आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment