Thursday, December 16, 2010

मोहनी में एक दर्जन से अधिक बच्चे कोल्ड डायरिया से ग्रस्त

बसैटी(अररिया),संसू: रानीगंज प्रखंड के बसैटी व मोहनी गांव में एक दर्जन से अधिक बच्चे कोल्ड डायरिया से ग्रसित है। वहीं, सरकारी उदासीनता के कारण ग्रामीण नीम हकीम के हत्थे चढ़ने को विवश है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से डाक्टर टीम भेजने की मांग की है। वहीं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर न तो दवा मिलती है न ही चिकित्सक ही रहते है। रेफरल हास्पिटल रानीगंज के प्रभारी चिकित्सक डा. अवधेश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि रेफरल हास्पिटल में दवा उपलब्ध है। रानीगंज आने पर दवा मिल जायेगी। बसैटी रबड़ा टोला मोहनी के मो. रकीब की एक वर्षीय पुत्री पिछले एक सप्ताह से कै-दस्त की बीमारी से ग्रसित है। वहीं बसैटी गांव के हदीस के डेढ़ वर्षीय पुत्र मो. जहांगीर अंसारी, दो वर्षीय पुत्र मुस्तकीम, गुड्डु, नसीम, वाजिद आदि के पुत्र व पुत्री उल्टी दस्त की बीमारी से ग्रसित है। इसकी पुष्टि करते हुए पंचायत समिति सदस्य मो. जाकिर अंसारी ने बताया कि यह बीमारी अधिकांश छह माह से दो वर्ष तक के बच्चों में अधिक है। उन्होंने कहा कि सरकारी सुविधा मुहैया नहीं होने के कारण ग्रामीण नीम हकीम के हत्थे चढ़ने को विवश है। अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बसैटी में न दवा मिलती है न चिकित्सक रहते है। ग्रामीण बीस से तीस किमी रानीगंज या अररिया जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। जिस कारण ग्रामीण झोला छाप डाक्टरों के दोहन का शिकार होना पड़ता है। इस बाबत गुरूवार को अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बसैटी पहुंचने पर केंद्र में ताला लगा हुआ था। दूरभाष पर रेफरल हास्पिटल रानीगंज के प्रभारी चिकित्सक डा. अवधेश कुमार ने बताया कि रेफरल हास्पिटल में आपरेशन हो रहा है। इस बसैटी केंद्र के स्टाप को बुलाया गया है। रेफरल अस्पताल में दवा उपलब्ध रोगी के पहुंचने पर दवा दे दी जायेगी। स्टाप की कमी है। ग्रामीणों ने बसैटी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक व दवा उपलब्ध कराने तथा डाक्टरों की टीम भेजने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment