Friday, December 17, 2010

सभी को रोजगार सरकार की प्राथमिकता: सरफराज

जोकीहाट(अररिया),निज प्रतिनिधि: जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरूवार को 53 महादलितों के बीच जदयू विधायक सरफराज आलम ने लेदर व‌र्क्स किट वितरण किया। किट वितरण के दौरान विधायक श्री आलम ने कहा कि मोची परिवार को जूता पॉलिस एवं चमड़े का अन्य काम कर जीवन निर्वाह के लिए सरकार सहायता दे रही है। श्री आलम ने कहा कि सरकार की मंशा सबको रोजगार दिलाने की है। लेदर व‌र्क्स किट प्राप्त करने वाले मोची समुदाय के लोगों में संगम लाल राम, सोनाई राम, रमण राम, संजय राम आदि शामिल है। इस दौरान प्रखंड प्रमुख मुर्शिदा बेगम, बीडीओ मो. सिकंदर, सीओ अबुल हुसैन, मुखिया इमरान साबिर, हाफिज एकराम, करीम हासिम, एजाज खान आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment