Saturday, December 18, 2010
जिले में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की स्थिति लचर : कांग्रेस
अररिया, संवाद सूत्र .: जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा है कि केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की स्थिति जिले में काफी लचर है। कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव ओबेस यासीन, प्रवक्ता आबिद हुसैन अंसारी, जमील अहमद, मासूम रेजा तथा प्रभात सिंह मुन्ना ने संयुक्त रूप से एक बयान जारी कर कहा है कि केन्द्र प्रायोजित पीएमजीएसवाई, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना आदि योजनाओं में काफी अनियमितता बरती जा रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि पीएमजीएसवाई के तहत बनायी जा रही सड़क में गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। कांग्रेसियों ने कहा है कि गरीबों को दी जाने वाली इंदिरा आवास योजना में भी काफी लूट मची है। वहीं कांग्रेस पार्टी के लोगों ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा है कि कुछ जनप्रतिनिधि को कुछ वर्ष पूर्व साइकिल भी मयस्सर नहीं थी आज वे लक्जरी गाड़ी पर घूम रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने ऐसे जनप्रतिनिधि के चल-अचल संपत्ति की जांच कराने की मांग प्रशासन से की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment