Saturday, December 18, 2010

आग लगने से पंद्रह घर हुए राख

पलासी(अररिया),निसं: प्रखंड के पिपरा विजवार पंचायत अंतर्गत मेहरो पिपरा गांव में गुरूवार की देर रात्रि अचानक आग लगने से पंद्रह घर जल कर राख हो गये। इस अग्निकांड में चूड़ा मिल, आटा-चावल मिल, अनाज कपड़ा नगदी सहित सात लाख से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार पिपरा विजवार पंचायत के मेहरो पिपरा गांव में गुरूवार की रात करीब ढाई बजे अताउर रहमान के घर से उठी आग की लपटों ने देखते ही देखते नुरूल होदा, कमरूल होदा, वजहूल कमर, शमसुल, शमसाद आलम, अब्दुल हमीद, आदि के घर जल गये। इस अग्निकांड में चूड़ा, मिल, चावल मिल व नगदी पैंतीस सौ रूपये जल गये।
सूचना पाकर सीओ अरूण कुमार शर्मा ने शुक्रवार प्रात: घटना स्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया। स्थानीय निवासी बबुआ राम सरदार, बलराम यादव, दयानंद चौधरी आदि ने प्रशासन से अविलंब राहत सामग्री मुहैया कराने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment