Wednesday, December 15, 2010

प्रशिक्षित शिक्षक सूची में गड़बड़ी से नाराजगी

अररिया,संस: प्रशिक्षित शिक्षकों के सूची में गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी है। प्रशिक्षकों शिक्षकों की बहाली के लिए सरकार द्वारा बनाई सूची में भारी गड़बड़ी की गयी है। इसको लेकर एक बैठक मुस्लिम लीग के जिलाध्यक्ष अबुल हसन एवं सचिव मौलाना आसिफुर्रहमान के आरोप लगाया है कि सूची बनाने में विज्ञापन द्वारा दिये गये शर्तो व नियमों की अनदेखी की गयी है। एक संवाददाता सम्मेलन में उनलोगों ने कहा कि उर्दू शिक्षकों की बहाली के लिए 12 हजार 862 रिक्त पदों के विरूद्ध 7800 आवेदन पड़े। इसके बावजूद सरकार ने मात्र 5124 की सूची बनाई है। सूची में अनियमितता बरतकर हजारों सही अभ्यर्थियों को वंचित कर दिया गया। इस पूरे मामले को लेकर अभ्यर्थी ने सर्वोच्च न्यायालय में एक मामला दायर कर जांच की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment