Saturday, December 18, 2010

मुहर्रम जुलूस के दौरान झड़प, चार जख्मी

फारबिसगंज(अररिया),हप्र.: मुहर्रम जुलूस के दौरान शुक्रवार को दो गुटों के बीच झड़प हुई तथा स्टेशन चौक व उसके समीप अन्नपूर्णा होटल में तोड़फोड़ की घटना घटी। पुलिस की सक्रियता से तत्काल स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है। इस घटना में एक अखाड़ा के दो व्यक्ति घायल हुए हैं। वहीं होटल के दो नौकरों को भी हल्की चोटें लगी है। सभी का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया।
घटना के बारे में बताया जाता है कि मुहर्रम जुलूस में भाग ले रहे दो अखाड़ों के बीच आपसी झड़प और मारपीट को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। इस दौरान एक अखाड़े के कुछ लोगों ने होटल में घुसकर अपने बचाव के लिए शरण ली। उन्हें खदड़ते हुए दूसरे अखाड़े के लोग भी वहा घुस गये तथा उनके साथ मारपीट व होटल में रखे कोल्ड डि्रंक और कुर्सी बेंच को तोड़फोड़ की। एसडीपीओ शिवकुमार झा के नेतृत्व में पुलिस दल तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गयी और स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया।

0 comments:

Post a Comment