Friday, December 17, 2010

आरोपी प्रधानाध्यापक भेजे गये जेल, प्राथमिकी

फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता : एमडीएम चावल के साथ पकड़े गये फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत ढोलबज्जा पंचायत के आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कपिल सिंह को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया। विद्यालय के लिये आवंटित एमडीएम चावल बेचने हेतु ले जाने के आरोप में प्रधानाध्यापक कपिल कुमार सिंह पर स्थानीय बीडीओ अजीमउल्लाह अंसारी द्वारा फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। इधर थाना से प्रधानाध्यापक को निजी वाहन पर ले जाने के समय गुरुवार को अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। पुलिस कर्मी के साथ हेडमास्टर को सुविधाजनक वाहन से ले जाया जा रहा था। बाद में मीडिया कर्मियों के पहुंच जाने के बाद उन्हें निजी वाहन से उतार कर पैदल बस पड़ाव ले जाया गया।
मालूम हो कि आदर्श मध्य विद्यालय ढोलबच्चा के प्रधानाध्यापक कपिल कुमार सिंह को बुधवार की संध्या स्कूल के मध्याह्न भोजन के चावल को अपने बोलेरो वाहन पर बेचने हेतु ले जाते ग्रामीणों ने रंगे हाथों बजरंग चौक के पास पकड़ लिया था। बोलेरो में 12 बोरा में रखे करीब छह क्विंटल चावल को ग्रामीणों ने बरामद किया था। ग्रामीणों का आरोप था कि रात के अंधेरे में प्रधानाध्यापक अपने सहयोगियों के साथ विद्यालय का चावल बेचने के लिये ले जा रहे थे। एमडीएम चावल के साथ पकड़े गये प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों ने घंटों रोके रखा तथा उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। उग्र ग्रामीणों ने बोलेरो का शीशा तोड़ डाला तथा सड़क जाम कर दिया था। घटना के बाद पुलिस दल मौके पर पहुंची थी। लेकिन मौके की नजाकत को देखते हुए फारबिसगंज के प्रभारी एसडीओ मुकेश कुमार सिन्हा, एसडीपीओ एसके झा, बीडीओ को घटना स्थल पर पहुंचना पड़ा था और बंधक प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों से छुड़ाया था। उचित कार्रवाई के आश्वासन पर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए थे। इधर प्रधानाध्यापक श्री सिंह के मुताबिक वे एमडीएम चावल को वापस करने जा रहे थे। जबकि ग्रामीणों के अनुसार यह काम दिन के उजाले में क्यों नही किया गया? ग्रामीण मनोज मंडल, हरेराम मंडल, संजय पांडय, महेश मंडल, कमलू मंडल, रिंकू ठाकुर, दिलीप मंडल ने कहा कि विद्यालय में पिछले करीब तीन माह से भोजन बंद है। इससे पूर्व भी आये दिन विद्यालय का खाद्यान्न बेचा जाता रहा है।

0 comments:

Post a Comment