Saturday, December 18, 2010

रजोखर बाजार सुविधाओं से भी वंचित

अररिया, संसू.: मुख्यालय से महज चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित रजोखर बाजार नगर परिषद क्षेत्र में रहने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं से उपेक्षित है। नप क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच में पड़ने वाले इस बाजार में न तो सफाई की कोई ठोस व्यवस्था है और न ही दुकानदारों के लिए पेयजल व शौचालय की सुविधा। रजोखर में हाट के दिन सिर्फ शहरी क्षेत्र के ही लोग नहीं वरन अररिया, रानीगंज के ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों लोग खरीदारी के लिए आते हैं। थोड़ी सी बारिश होने पर आम लोगों को बाजार घुसने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। बाजार निवासी मो. एकबाल आलम, डा. इफ्तखार, मास्टर हैदर अली, मो. इमरान, मो. मारुफ अंसारी, मो. अहमद हुसैन आदि का कहना है कि बाजार की उपेक्षा का जिम्मेवार जितना प्रशासन है उससे कहीं ज्यादा जिम्मेवार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि हैं।

0 comments:

Post a Comment