Saturday, December 18, 2010

पाठशाला में किसानों को मिला प्रशिक्षण

बथनाहा(अररिया), संसू: शुक्रवार को राष्ट्रीय विकास योजनान्तर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय सोनापुर पंचायत के प्रांगण में एक दिवसीय किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। आयोजित किसान पाठशाला में उपस्थित 25 किसानों के एक समूह बनाकर कृषि विशेषज्ञ विशाल ठाकुर के द्वारा गेहूं की बुआई के विषय पर, गेहूं के बीज की गुणवत्ता जांच व उसके अंकुरण व फसल के उपचार आदि विषयों पर किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर पंचायत किसान सलाहकार संजय कुमार, पृथ्वी चंद्र दास, कृपानंद यादव, विजय यादव, सदानंद यादव, कलानंद यादव, पंकज साह, परमानंद साह, कन्हैया प्रसाद यादव, पंचानंद साह, रघुवंश यादव, शंभू पासवान आदि कृषक उपस्थित थे।
वहीं भंगही एवं नवाबगंज पंचायत में भी इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित किये गये।

0 comments:

Post a Comment