Saturday, December 18, 2010
सरफराजने बाटे पारिवारिक लाभ के दो दर्जन चेक
जोकीहाट(अररिया), निज प्रतिनिधि: जोकीहाट प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड के 24 मृतक के आश्रित महिलाओं को बीडीओ मो. सिकंदर की अध्यक्षता में विधायक सरफराज आलम ने दस दस हजार रूपये का चेक वितरण किया। इससे पूर्व विधायक श्री आलम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, थानाध्यक्ष समेत अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो को गति देने पर बल दिया। बैठक में अंचल एवं प्रखंड में बिचौलिया राज खत्म करने का निर्देश श्री आलम ने दिया। उन्होंने कहा दाखिल खारिज, इंदिरा आवास, कन्या विवाह, नरेगा योजनाओं में गड़बड़ी बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने लाभुकों को दलालों से सावधान करते हुए आगाह किया कि जनता खुद अपना काम प्रखंड व अंचल में कराये। श्री आलम ने जोकीहाट बाजार में शराब के अवैध बिक्री एवं पियक्कड़ों के धर पकड़ करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। बैठक में पैक्स चेयरमैन मो. सलीमुद्दीन, रफीक आलम, राजेन्द्र राम, नंदलाल ऋषिदेव आदि उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment