Thursday, December 16, 2010

अभाविप का राष्ट्रीय अधिवेशन बंगलोर में 25 से

फारबिसगंज(अररिया),हमारे प्रतिनिधि: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 56 वां राष्ट्रीय अधिवेशन बंगलोर में आगामी 25 से 28 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा। अभाविप के राष्ट्रीय कार्य समिति सह बीएनएमयू के सीनेट सदस्य प्रवीण कुमार ने गुरूवार को छात्र प्रतिनिधियों की एक बैठक को सम्मानित करते हुए कहा। बताया कि चार दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन वंदना शिवा करेगी। जबकि इस वर्ष का यशवंत राव केलकर युवा पुरस्कार सुपर थर्टी पटना के निदेशक अरूण कुमार को प्रदान किया जायेगा। श्री कुमार ने बताया कि इसके अलावा अधिवेशन में कई गंभीर समस्याओं तथा शिक्षा का व्यापारीकरण, राजनैतिक भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा के साथ आगामी रणनीति की तैयारी की जायेगी। बतया कि अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन भी किया जायेगा।
बैठक में मनोरंजन मेहता, कुणाल प्रियदर्शी, शैलेन्द्र देव, विवेकानंद सिंह, कौशल कुमार, प्रीतम भगत, अरविंद राज, अभिषेक , मुकेश कुमार, सत्यवान, रमेश, पिंटू यादव, सूर्यभूषण, रामशंकर, सुबोध मोहन, दिलीप आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment