Saturday, December 18, 2010
जोकीहाट में निकला मुहर्रम का जुलूस
जोकीहाट(अररिया),निप्र: जोकीहाट बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जुलूस निकाला। विभिन्न गांवों से निकला मुहर्रम का जुलूस जोकीहाट बाजार होकर निकाला गया। जुलूस में मामूली नोक झोंक में दो तीन लोगों को चोटें आयी हैं। जुलूस में धनपुरा, सिसौना, पथराबाड़ी, थपकोल, काशीबाड़ी, अरतिया, अझुवा, कर्बोला आदि गांव के लोग शामिल थे। पुलिस प्रशासन, विधायक सरफराज आलम एवं बाजार के दोनों समुदायों के प्रयास से शुक्रवार को मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। विधायक सरफराज आलम ने गुरूवार से ही जोकीहाट में शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम संपन्न कराते देखे गये। श्री आलम ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा मातम का त्योहार मुहर्रम में ऐसा कुछ न करें जिससे दूसरों का अहित हो। इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार, बीडीओ मो. सिकंदर, थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार एवं दर्जनों जवान उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment