Wednesday, December 15, 2010

लूटी गयी मोटरसाइकिल बरामद

पलासी(अररिया),निसं: पलासी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को बीते दिनों पकरी गांव के समीप एसबीआई म्यूचुअल फंड में कार्यरत नरपतगंज के रमेश राय से लूटी गयी मोटर साइकिल फुलसरा गांव से बरामद किया। वहीं पुलिस ने घटना में संलिप्त दो युवकों को भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। इस बाबत पलासी थाना में पहुंचे एसडीपीओ मो. कासिम ने बताया कि पलासी थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल युवक सुमन कुमार यादव साकिन बरदबट्टा को घर से गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर फुलसरा गांव के फुलेश्वर मंडल के यहां से लूटी हुई टीवीएस स्टार सिटी मोटर साइकिल तथा घटना में शामिल दूसरा युवक अरूण कुमार मंडल साकिन बंगाबाड़ी को गिरफ्तार किया। इस क्रम में एसडीपीओ श्री कासिम ने बताया कि लूटी गयी मोबाइल भी सुमन के पास से बरामद की। साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त मनोज कुमार साह साकिन चौरी फरार है। आरबी सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्त मनोज साह की गिरफ्तारी के लिए लगातार सघन छापामारी की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment