Thursday, December 16, 2010

विकास कार्यो में तेजी लायी जायेगी : सांसद

रानीगंज(अररिया),जाप्र: विधायक निधि के साथ साथ सांसद निधि को समाप्त कर देना चाहिए एवं प्रत्येक संसदीय क्षेत्र व विधानसभा क्षेत्र के विकास प्राधिकार का गठन कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य होना चाहिए। इससे न सिर्फ विकास कार्य में तेजी आयेगी। यह कहना है अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप सिंह का जिन्होंने विधायक फंड समाप्त करने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। बुधवार की देर शाम उन्होंने पत्रकारों से कहा कि बरसात एवं विधानसभा चुनाव के उपरांत पुन: विकास कार्य में तेजी आयेगी। उन्होंने कहा कि विधायक फंड समाप्त होने से कार्य में पारदर्शिता आयेगी।

0 comments:

Post a Comment